क्राइमजनपद चम्पावतनवीनतम

रीठा के जीआईसी चैड़ा मेहता का ताला तोड़कर चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। थाना रीठासाहिब क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ा मेहता का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किया गया पूरा माल बरामद हुआ है।

आठ फरवरी को थाना रीठासाहिब में विमल सिंह खाती प्रवक्ता गणित राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ा मेहता ने सूचना दी कि छह फरवरी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के आशय से स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर प्रधानाचार्य के कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरों व 2 मानीटरों को क्षतिग्रस्त कर उन कैमरों को चोरी किया गया तथा खिड़की के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने धारा 454, 380, 427 के तहत रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही मामले के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना के अनावरण को क्षेत्र में गहन पतारसी. सुरागरसी व चैकिंग अभियान चलाते हुए सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 01 अभियुक्त को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल के आधार पर मामले में धारा 411 की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त नीरज कुमार पुत्र स्व. कृष्ण कुमार (उम्र 22वर्ष) निवासी चौडामेहता है। उसके पास से दो सीसीटीवी कैमरे व एक माॅनीटर बरामद हुआ है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह नेगी, .हे0कानि0 राजेन्द्र प्रसाद, .हे0कानि0 पूरन नाथ शामिल रहे।

Ad