टनकपुर

टनकपुर के एक होटल में अराजक तत्वों का तांडव, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। धनतेरस की रात अराजक तत्वों ने शहर के एक होटल में उत्पात मचाया। पुलिस पर आरोप है कि सूचना के बाद भी काफी देर तक निष्क्रिय बनी रही। बताया जा रहा है कि जब नौबत बलवा होने तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को मौके से धर दबोचा। पुलिस देख अन्य आरोपी भाग गए। जानकारी के अनुसार धनतेरस की रात करीब सवा नौ बजे शहर के मैन चौक राजाराम चौराहे के पास होटल सपना में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति पहुंचा। होटल के मालिक के साथ उसकी कहासुनी और मारपीट हो गई। इसी बीच होटल सपना में पहुंचे करीब 35 लोगों ने होटल में पथराव किया। बचाव कर रहे पुलिस कर्मी भी घटना में चोटिल हो गए। होटल मालिक ने दो लोगों को नामजद कर 12 से अधिक अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने नामजद दो लोगों के ही खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया। होटल स्वामी कपिल पूठिया का कहना है कि घटना की शुरुआत से लेकर अंत तक सारा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। उन्होंने घटनाक्रम के अनुसार तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने दबाव डालकर तहरीर को अपने हिसाब से लिखवाकर कानूनी कार्रवाई की है। इसके तहत पुलिस ने मौके से दबोचे गए दोनों आरोपियों को 24 घंटे के अंदर थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया। इससे शहर में पुलिस की भूमिका के बारे में कई तरह की चर्चाएं हैं।