जनपद चम्पावतनवीनतम

पुलिस कर्मी को मिला नोटों से भरा बटुवा, सूझबूझ का परिचय देकर तत्काल खोज ​निकाला पर्स स्वामी, पर्स पाकर खुशी से झूम उठा कमल

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जनपद के लोहाघाट थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी को नोटों से भरा बटुवा सड़क पर पड़ा मिला। उसने ईमानदारी के साथ ही सूझबूझ का परिचय देते हुए उसके मालिक को खोज निकाला और उसे ससम्मान पर्स लौटा दिया। पर्स पाकर कमल सिंह बेहद प्रसन्न हुए और पुलिस का आभार जताया।

Ad

कांस्टेबल हेमचंद्र माहरा रविवार को रोज की तरह लोहाघाट क्षेत्र में यातायात ड्यूटी पर तैनात थे। तभी भुवन चंद्र गहतोड़ी (प्रभारी पूछताछ कक्ष लोहाघाट डिपो) और हेम चन्द्र माहरा को रोडवेज स्टेशन लोहाघाट के पास एक पर्स गिरा दिखाई दिया। चेक करने पर पर्स के अंदर 20,000 की नगदी, आधार कार्ड(एड्रेस पंजाब का) एटीएम अन्य दस्तावेज थे। जिसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष मनीष खत्री को दी गई। इसके बाद पर्स के स्वामी की खोजबीन शुरू की गई।
कांस्टेबल हेम चन्द्र माहरा ने सूझबूझ का ​परिचय देते हुए सीएससी सेंटर में जाकर आधार कार्ड में अंकित आधार नंबर से व्यक्ति का मोबाइल नंबर पता करवाया। मोबाइल नंबर पर उससे संपर्क किया गया। जिस पर व्यक्ति दौड़े-दौड़े लोहाघाट थाने पहुंचा। उसके द्वारा बताया गया कि वह अमृतसर पंजाब से अपने गांव सिंगदा पूजा के लिए आ रहा था, तो रास्ते में उसका पर्स गिर गया था। वह बहुत परेशान हो गया था, क्योंकि नगदी एटीएम इत्यादि पर्स में ही थे और इस सोच में था की अब पूजा कैसे करवाएगा। अपने पर्स को वापस पाकर कहने लगा की मेहरा जी मेरे भगवान तो आप ही निकले और खुशी से रोने लगा। पर्स स्वामी कमल सिंह द्वारा भुवन चंद्र गहतोड़ी (प्रभारी पूछताछ कक्ष लोहाघाट डिपो) थानाध्यक्ष आदर्श थाना लोहाघाट मनीष खत्री व उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

https://champawatkhabar.comuttarakhand-five-killed-in-different-road-accidents-utility-vehicle-fell-into-ditch-car-collided-with-bridge/
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड