नवीनतमनैनीताल

नैनीताल और भीमताल झील का लगातार गिर रहा जलस्तर, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जताई चिंता

ख़बर शेयर करें -

इस सीजन में बारिश और बर्फबारी कम होने से सरोवर नगरी नैनीताल और भीमताल झील का जलस्तर लगातार गिर रहा है। इस पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि इस बार विंटर सीजन में बारिश और बर्फबारी नहीं होने से इन दोनों झीलों का जलस्तर लगातार गिर रहा है। झील के जलस्तर को बचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि गर्मियों को देखते हुए जल संस्थान और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि झील से इस्तेमाल होने वाले पानी को कम से कम इस्तेमाल किया जाए। आने वाले दिनों में देखा जाएगा कि किन जगहों पर पानी की अधिक बर्बादी हो रही है, उसको भी रोके जाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा जल संस्थान को भी निर्देशित किया गया है कि गर्मियों में दिन में नैनीताल शहर में पेयजल की सप्लाई टैंकर से कराई जाए। जिससे झील के पानी को कम होने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह जल्द अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गौरतलब है हमेशा पानी से लबालब रहने वाली नैनीताल और भीमताल झील फरवरी माह में ही सूखने की कगार पर आ गई है। पानी का जलस्तर काफी कम हो चुका है, जिसके चलते पर्यटन कारोबारी भी चिंतित हैं। विंटर सीजन में बारिश कम होने के चलते झील का जलस्तर काफी नीचे गिर गया है। ऐसे में कुमाऊं कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने झील में पानी का जलस्तर कम होने पर चिंता जाहिर की है।

Ad