चंपावतटनकपुरनवीनतमशिक्षा

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के छात्र हर्षित का बनाया प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के बाल वैज्ञानिक हर्षित विश्वकर्मा का अपशिष्ठ प्रबंधन विषय पर बनाए गए प्रोजेक्ट को राज्य स्तरीय विज्ञान कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया है।

देहरादून में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र द्वारा अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों के अवशिष्ट को एकत्रित कर उससे इत्र का निर्माण करने की प्रक्रिया को समझाया। फूलों के अवशिष्ट से धूपबत्ती, इत्र निर्माण कर नए रोजगार को सृजन किया जा सकता है। विज्ञान शिक्षक पवन कुमार के मार्गदर्शन में अब इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर पेश किया जाएगा। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षाधिकारी मेहरबान बिष्ट, खंड शिक्षाधिकारी राधेश्याम खर्कवाल, प्रधानाध्यापक बेचन यादव, ग्राम प्रधान पूजा जोशी, एसएमसी अध्यक्ष मीना गहतोड़ी, दिगभूषण गोस्वामी, त्रिलोचन जोशी, रचित वल्दिया, ओम प्रकाश, उमेश, नंदन ने बधाई दी है।