भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के ट्वीट से सुर्खियों में आया चम्पावत जिले का दूरस्थ बगेड़ी गांव
चम्पावत। सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और आंध्रप्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर के एक ट्वीट से चम्पावत जिले का दूरस्थ बगेड़ी गांव सुर्खियों में आ गया है। सुनील महाराष्ट्र में अपने घर में काम करने वाले सहयोगी बगेड़ी निवासी हेम चंद्र जोशी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दूरस्थ बगेड़ी गांव पहुंचे थे। सुनील ने जिले के दूरस्थ बगेड़ी गांव और हेम के विवाह समारोह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वह देवभूमि की सांस्कृतिक परंपराओं से खासे प्रभावित हुए। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि देवभूमि में वह कुमाऊंनी वाद्य यंत्रों, परंपरागत नृत्य, संस्कृति, ग्रामीण महिला-पुरुषों के एक पंगत में सामूहिक भोजन करने और लोगों के आपस में स्नेहपूर्ण व्यवहार से बेहद अभिभूत हैं। करीब 500 की आबादी वाली बगेड़ी ग्राम पंचायत से संबंधित भाजपा नेता के इस ट्वीट को हजारों लोग देखने के साथ ही लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं।
मोबाइल के टॉर्च की रोशनी के सहारे गांव पहुंचे
चम्पावत। जिले के बगेड़ी गांव के हेम चंद्र जोशी की बरात 24 अप्रैल को सीमांत नीड़ गांव में गई थी। बरात वापसी में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अपने स्टाफ के साथ धौन से बरात में शामिल हुए। इस दौरान वह मोबाइल के टॉर्च की रोशनी के सहारे गांव पहुंचे। उन्होंने रात्रि विश्राम से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र की समस्याएं भी जानीं।
विहिप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तोगड़िया भी पहुंचे थे कजीना पुनौली
चम्पावत। इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने भी चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के सड़क विहीन कजीना पुनौली गांव पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ता के विवाह समारोह में शामिल होकर सबको चौंकाया था। वर्ष 2014 में विहिप के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे तोगड़िया गांव में हरीश चंद्र के विवाह समारोह में शामिल हुए थे। तक कजीना पुनौली गांव ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।