टनकपुर में तमंचे के बल पर हुई लूटपाट, पीड़ितों ने पुलिस को सौंपी तहरी, जांच शुरू
टनकपुर। शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में खनन मजदूरों से तमंचे के बल पर लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों ने तमंचा दिखाकर मजदूरों से नकदी लूट ली। मजदूरों ने इस घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस को सौंपी गई गई तहरीर में शिव सिंह, नर सिंह व पप्पू सिंह ने बताया है कि रविवार को अवकाश होने के कारण वे राशन लेने के लिए बाजार जा रहे थे। इसी बीच खच्चर पड़ाव से लगे सालवानी के जंगल में तीन लोगों द्वारा उनके ऊपर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी दी और उनसे करीब छह हजार रुपये की नकदी लूट ली। बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। शोर मचाने के बाद वे मौके से भाग गए। पीड़ितों ने बताया कि वे दिनेश गड़कोटी के लिए छान का कार्य करते हैं। सालवानी के जंगल में इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्णागिरि मेले के दौरान नेपाल के सिद्ध बाबा से आने वाले श्रद्धालुओं को भी कई बार बदमाशों ने लूटा है, लेकिन पुलिस कभी भी मामले का पर्दाफाश नहीं कर पाई है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का लग रहा है। अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
नशेडिय़ों का अड्डा भी बना सालवानी जंगल
खच्चर पड़ाव से लगा सालवानी जंगल नशेड़ियों का भी एशगाह है। यहां स्मैक के आदी नशा करने के लिए पहुंचते हैं। नशा करने के बाद ये लोग यहां से गुजरने वाले लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते है। यहां के लोग पूर्व में इस संबंध में कोतवाली में शिकायत कर चुके हैं। पुलिस वहां जाती है तो नशेड़ी पुलिस को देखकर भाग खड़े होते हैं। भारत-नेपाल सीमा पास होने के कारण इस जंगल में तस्करी के साथ कई अवैध कार्य भी होते हैं।