उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतममनोरंजन

चम्पावत के वीर घटोत्कच्छ मंदिर से शुरू हुई उत्तराखंडी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग

ख़बर शेयर करें -
चम्पावत के वीर घटोत्कच्छ मंदिर से उत्तराखंडी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की शूटिंग के मुहूर्त शॉट के अवसर पर फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों से बातचीत करते डीएम विनीत तोमर।

चम्पावत। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम चौकी में स्थित सुप्रसिद्ध वीर घटोत्कच्छ मंदिर में उत्तराखंडी प्रादेशिक फीचर फिल्म ‘चक्रव्यूह’ का मुहूर्त शॉट फिल्माया गया। इसके बाद फिल्म की शूटिंग लटोली स्थित एक परंपरागत घर पर हुई। मुहूर्त शॉट के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विनीत तोमर मौजूद रहे। फिल्म का निर्माण जोधा फिलम्स् के बैनर तले हो रहा है। इसे चम्पावत के साथ ही प्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर फिल्माया जाएगा। इसके निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। इस फिल्म की निर्देशक उत्तराखंड फिल्म जगत की जानी मानी सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सुशीला रावत हैं। इस फिल्म की कहानी सुशीला रावत के हिन्दी नाटक ‘प्रेम आहुति’ पर आधारित है, जिसको उन्होंने शैक्सपीयर के बहुचर्चित नाटक ‘ओथेलो’ को केन्द्र में रख कर लिखा था। इस फिल्म की पटकथा, संवाद व गीत भी उन्होंने ही लिखे हैं।

उत्तराखंडी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ की यूनिट से जुड़े लोग।


फिल्म की शूटिंग चम्पावत की खूबसूरत वादियों में वीर घटोत्कच्छ मंदिर, चाय बागान, मल्ली चावकी, पैईती, देवाली खाल के साथ ही लोहाघाट के बापरू, मरोड़ाखान व एबट माउंट में भी होगी। फिल्म में उत्तराखंड फिल्म जगत के जाने माने कलाकार काम कर रहे हैं। जिनमें राजेश नौगांई, पदमेंदर रावत, रणबीर चौहान, खुशहाल सिंह बिष्ट, हेम पंत, कुलदीप असवाल, अजय बिष्ट, प्रदीप नैथानी, जितेन्द्र प्रताप सिंह, महिला कलाकार वन्दना सुंदरियाल, भावना नेगी, पिंकी नैथानी, किरन लखेड़ा प्रमुख रूप से शामिल हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी व संगीत निर्देशक उत्तराखंड संगीत जगत के सुप्रसिद्ध संगीतकार राजेन्द्र चौहान हैं। फिल्म के गीतों को कल्पना चौहान, रोहित चौहान, शिवानी भागवत व अमित खरे ने आवाज दी है। कैमरामैन ध्रुव त्यागी हैं। टीम लीडर नीरज जोशी व प्रोडक्शन कंट्रोलर मुकुंद धर हैं। मुहूर्त शॉट के अवसर पर समाजसेवी व उद्योगपति नरेंद्र लडवाल, सुनीता लडवाल, संजय जोशी, नीता जोशी, सुधीर धर, गणेश रौतेला, हेम पंत जोशी, शरद जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, शंकर दत्त पांडेय, जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा, मनमोहन सिंह बोहरा, पंडित गौरव पांडेय, इंदुवर जोशी, सतीश बिष्ट, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि फिल्म निर्माण के दौरान कोविड महामारी के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। पर्यावरण को भी किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाई जाएगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड