चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डेंजर जोन स्वांला में आठवे दिन भी हालात जस के तस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला डेंजर जोन में सड़क बंद होने के आठवे दिन भी हालात जस के तस हैं। राहतभरी बात यह है कि मलवे की चपेट में आई पोकलैंन मशीन को निकाला निकाल लिया गया हैं शनिवार की सुबह से मौसम साफ है। मशीनें मलवा हटाने का कार्य शुरू कर चुकी हैं। शुक्रवार को भी मौसम साफ था। बारिश न होने के चलते मलवा हटाने को जो काम ठप जैसा पड़ा था, उसमें कुछ तेजी आई। शनिवार को उम्मीद जताई जा रही है कि मलवा हटाने का कार्य रफ्तार पकड़ेगा। अब देखना होगा कि आठ शाम तक क्या स्थिति बनती है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार स्वांला की स्थिति पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार को भी उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं भाजपा नेताओं ने भी मौका मुआयना किया और एनएच के अधिकारियों को जल्द से जल्द रोड खोलने को कहा। व्यापारियों ने शुक्रवार को एनएच का पुतला भी दहन किया। पिछले एक सप्ताह से एनएच बंद होने से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। कारोबार खासा प्रभावित हो चुका है।

मालूम हो कि एनएच स्वांला में गत 29 सितंबर से बंद है। राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी का कहना है कि NH पर स्वांला में 25 से 30 मीटर का हिस्सा दो दिन पहले बह चुका है। जिसे फिर से बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। दो से तीन मशीनें लगाई गई है। सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। दो वैकल्पिक मार्गों (चम्पावत-सिष्टी-अमोड़ी-टनकपुर रोड या सूखढांग-रीठा साहिब-धूनाघाट-लोहाघाट) से आवागमन हो रहा है। इन मार्गों से सफर करने में यात्रियों का समय तो अधिक लग रहा है, उन्हें जेब भी ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। उधर, निर्माणाधीन टनकपुर- जौलजीबी सड़क पर लादीगाड़ के पास चट्टान आने से रोड बंद है। PIU के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल का कहना है कि सड़क खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।