टनकपुर के आबकारी निरीक्षक पर लटकी निलंबन की तलवार, डीएम ने किया जवाब तलब

चम्पावत। दो प्रमुख राजनीतिक दलों के टोकन के जरिये शराब बेचने के मामले में टनकपुर और बनबसा की विदेशी शराब की दुकान के अनुज्ञापियों को नोटिस जारी करने के साथ ही अब आबकारी निरीक्षक पर भी कार्रवाई हो सकती है। डीएम विनीत तोमर ने इस मामले में तीन दिन के भीतर जवाब देने और संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबन की चेतावनी दी है। बुधवार को चम्पावत की विधानसभा सीट के आरओ हिमांशु कफल्टिया के छापे के बाद टनकपुर और बनबसा की शराब की दुकानों से 225 से अधिक टोकन मिले थे। बुधवार से ये दोनों दुकानें सील हैं। डीएम ने कहा कि पर्ची-टोकन के जरिये राजनीतिक दलों को शराब का वितरण आदर्श आचार संहिता और अनुज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है। आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों की निगरानी में लापरवाही की है। आठ जनवरी से एक फरवरी तक आबकारी के अभियोगों के पंजीकरण की गति भी ढीली है। तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर डीएम ने निलंबन की चेतावनी दी है। उधर आबकारी निरीक्षक तारा चंद्र पुरोहित ने कहा कि वे स्पष्टीकरण का तय अवधि तक जवाब देंगे। उन्होंने टोकन मामले की जानकारी होने से इंकार कर सभी आरोपों को नकारा है।

