लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच का दल फागोत्सव में करेगा प्रतिभाग
चम्पावत। नैनीताल में आयोजित होने वाले फागोत्सव 2022 में प्रतिभाग करने हेतु लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच बाराकोट की खड़ी होली का दल शनिवार 12 मार्च को नैनीताल के लिए नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में रवाना होगा। इस दल में कुल 25 सदस्य प्रतिभाग कर रहे हैं। नैनीताल में खड़ी होली प्रसिद्ध होलियार बसंत बल्लभ जोशी के दिशा निर्देशों के अनुसार में गाई जाएगी। दल की सारी व्यवस्थाओं को रजनीश जोशी देख रहे हैं। नगेंद्र जोशी ने कहा है कि जिन सदस्यों ने रजनीश जोशी के पास नामांकन करवा रखा है वह प्रातः 9:00 बजे बाराकोट स्टेशन पर एकत्रित होंगे। दल के सभी सदस्यों के पास सफेद रंग का कुर्ता पजामा टोपी एवं गमछा होना अनिवार्य है। फाग उत्सव का कार्यक्रम ठीक 1:30 पर नैना देवी मंदिर नैनीताल में आयोजित होगा। तत्पश्चात श्री रामलीला मंच नैनीताल में खड़ी होली का गायन किया जाएगा। दल में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर संपूर्ण जिम्मेदारी सदस्य की स्वयं की होगी।