युवती ने युवक पर लगाया यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। द्वाराहाट में एक युवती ने एक धर्म विशेष के युवक पर यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
द्वाराहाट थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने द्वाराहाट थाने में तहरीर देते हुए कहा कि एक धर्म विशेष का युवक उसकी बेटी के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, यौन उत्पीड़न, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाकर पैसों की मांग कर रहा है। उन्होंने मामले में तुरंत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना द्वाराहाट में बीएनएस की धारा 69,115(2), 351(2), 352 व 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए।
पिता ने आरोप लगाया कि पहले युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर बेटी का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। आगे कहा कि साल 2022 में युवक उनकी बेटी के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से संपर्क में आया और बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया। इस मामले में वाद मुकदमा किशोर अपराध न्यायालय में चला था। युवक ने बेटी से दोबारा संपर्क कर उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली ले गया। जहां युवक ने युवती के साथ मारपीट और यौन शोषण किया। आरोप है कि युवक और उसकी मौसी व नाना बेटी पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाल रहे थे। आरोप लगाया कि बेटी पर धर्म बदलने या 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाकर मारपीट करते थे। बेटी की स्थिति को देखते हुए वो उसे घर लेकर आए। जिसके बाद दिल्ली से आए दिन फोन कर जान से मारने की धमकी और रुपयों की मांग करने लगे।
परिजनों की शिकायत के बाद थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी की खोजबीन शुरू करते हुए जानकारी जुटाई तो पता चला कि आरोपी जिला साउथ ईस्ट दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस टीम ने युवती से मारपीट व यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को अल्मोड़ा लेकर आई और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने कहा कि आरोपी को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया गया है और अन्य संलिप्तों के विरुद्ध भी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है। ऐसे प्रकरणों में पुलिस द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा और मामले की विवेचना जारी है।
