किशोरी का अपहरण कर जंगल में ले गए युवक, ग्रामीणों ने लगाई जमकर धुलाई, पुलिस को सौंपा
उत्तराखंड में गलत इरादे से एक किशोरी का अपहरण और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। भनक लगते ही ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं को घेर लड़की को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों को पीटकर फुटबॉल बना डाला। ये घटना अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक स्थित पनुवानौला के पास घटी है।बताया जा रहा है कि फुलई जागेश्वर निवासी रोशन कुमार पुत्र संतराम और आशीष कुमार पुत्र जीवन राम ने बुधवार को पनुवानौला के पास से मानसिक रूप से अस्वस्थ्य 16 साल की एक किशोरी का बाइक में अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद दोनों अपहरणकर्ता किशोरी को गलत नीयत से शौकियाथल के जंगल में ले गए थे। भनक लगते ही ग्रामीणों ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया था। उसके बाद आरोपियों की तबीयत से धुनाई लगाई गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दन्या थाना पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया एक आरोपी 12वीं का छात्र बताया जा रहा है।
अपहरण और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा
दन्या थाने के एसओ विजय नेगी ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार किशोरी को जबरन बाइक में बैठाकर ले जाने, छेड़छाड़ और जबर्दस्ती करने वाले दोनों ही आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 366 (क), 354 (ख) और 9/10 पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज लिया गया है। बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है।
बाइक के टायर के निशान से आए पकड़ में
बताया जा रहा है कि आरोपी किशोरी को अपहरण के बाद गलत नीयत से शौकियाथल के जंगल ले गए थे। सूचना मिलते ही ग्रामीण भी वाहनों से आरोपियों का पीछा कर रहे थे। बारिश की वजह से बाइक के टायर के निशान का पीछा करते हुए ग्रामीणों ने आरोपियों को जंगल में ही दबोच लिया था। उसके बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों आरोपियों को जमकर सबक सिखाया।
पहले भी कर चुके हैं वारदात
चर्चा है कि इनमें से एक आरोपी पूर्व में भी कांड कर चुका है। उस वक्त भी भीड़ ने आरोपी को खूब धूना था। हालांकि तब मामला आपस में ही निपट गया था। ग्रामीणों से पिटने के बाद आरोपी करीब छह माह तक क्षेत्र में दिखाई तक नहीं दिया।