टनकपुर # स्मैक रखने के आरोप में पकड़े गए युवकों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी से की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग
टनकपुर। दो दिन पहले स्मैक रखने के आरोप में पकड़े गए शहर के दो युवकों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर मामले की निष्पक्ष जांच करा कर झूठा फंसाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
दो दिन पहले पुलिस ने शहर निवासी 18 वर्षीय सौरव वर्मा को 1.12 ग्राम स्मैक व 21 वर्षीय सागर गुप्ता 1.55 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया था, लेकिन अब पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं। सौरव व सागर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर उन्हें झूठा फंसाए जाने का आरोप लगाया है। एसपी को भेजे पत्र में दोनों युवकों ने कहा है कि तुषार हास्पिटल के समीप उन्हें सिपाही कैलाश कुमार गौतम व एक होमगार्ड ने पकड़ा और तीन चार बार तलाशी ली, लेकिन उनके पास कुछ नहीं मिला। आरोप है कि इस पर सिपाही ने उन्हें लात घूंसों, मुक्कों व डंडों से मारा पीटा। सिपाही ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें मारता पीटता रहा। उसके बाद वह उन्हें मारते पीटते पिछले गेट से कोतवाली परिसर में ले गया और किसी के कमरे में ले गया। वहां पर उन्हें पट्टों से मारा। साथ ही कहने लगा कि जो मैं कोतवाल साहब के सामने बोलूंगा, उसमें हां हां मिलाना। थाने में उनसे कागज में लिखवाया गया। डर के मारे उन्होंने वो ही लिख दिया जो सिपाही ने कहा। सिपाही की पिटाई से उन्हें काफी चोटें आई हैं। उन्हें चलने फिरने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। दोनों युवकों ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच करा कर उन्हें झूठा फंसाने वाले सिपाही के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। वहीं एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि युवकों का शिकायती पत्र मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी।