बाराकोट के ग्राम छुलापें स्थित भूमिया मंदिर में हुई चोरी
लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के ग्राम सभा छुलापें स्थित भूमिया मंदिर में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर सोने के कुंडल और बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का खुलासा करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया है। ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र पंत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर कहा कि रविवार की रात को अज्ञात चोरों ने मंदिर से देव डांगर के दो सोने के कुंडल, छत्र और 15 किलो वजनी तांबे के पतीले पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम प्रधान ने बताया है कि साल के भीतर ग्राम सभा छुलापें के छानाडिणा, मटियाना, सिल्टन, जामनागैर में घरों के अलावा दो बार बरदारनी मंदिर और ग्राम सभा झिरकूनी के भूमिया मंदिर में चोरी हुई थी, लेकिन अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ। इसमें क्षेत्र के ग्रामीणों में भय का माहौल है। गांव के पूर्वग्राम प्रधान ईश्वरी दत्त पंत, पुष्कर दत्त, मुकेश चंद्र, दीपक पंत, नीरज पंत, रमेश चंद्र पंत, प्रदीप, हरी नंदन ने शीघ्र चोरी का खुलासा करने की मांग है। बीते दिनों खेतीखान के परिध्यानी के जागोली, भगवती मंदिर, नेपाल सीमा से लगे धानेश्वर मंदिर में भी चोरी हुई थी।