लोहाघाट / आस-पास

अज्ञात लोगों ने एनएच की दीवार तोड़ी, प्रोजेक्ट डाइरेक्टर ने लोहाघाट थाने में दी तहरीर

ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट। मरोड़ाखान-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में बंतोली के पास एनएच की सुरक्षा दीवार ध्वस्त करने का मामला सामने आया है। मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने से यहां पहाड़ी से मलबा गिरने का खतरा पैदा हो गया है। कार्यदायी संस्था ने लोहाघाट थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कार्यदायी संस्थान मैसर्स आरजी बिल्डवेल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मदन गहतोड़ी की ओर से थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि बंतोली के पास एनएच के दिशा निर्देशन में कार्यदायी संस्था की ओर से किमी 145 में सड़क सुरक्षा को देखते हुए पहाड़ी से गिरने वाले मलबे को रोकने के लिए करीब 20 लाख रुपये लागत से 15 मीटर लंबी और पांच मीटर ऊंची दीवार का निर्माण कराया गया था। मंगलवार की रात को कुछ कुछ लोगों ने जेसीबी से दीवार तोड़ दी है। गहतोड़ी का कहना है कि दीवार को तोडऩे के लिए किसी भी व्यक्ति ने एनएच से कोई अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी मनीष खत्री का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।