चार दिन में मांगें नही मानीं तो होगा कार्य बहिष्कार, ठेका पर्यावरण मित्रों ने पंचायत अध्यक्ष और ईओ को ज्ञापन सौंपा
बनबसा। नगर पंचायत के ठेका पर्यावरण मित्रों ने लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चार दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।
राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले दिए ज्ञापन में ठेकेदार पर 15 पर्यावरण मित्रों का करीब तीन माह का मानदेय लंबित होने, नगर पंचायत क्षेत्रफल को देखते हुए दस पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने, सरकारी अवकाश के दिनों एवं वाल्मीकि समाज में की गई है। किसी के निधन पर आधे दिन का अवकाश देने, शासनादेश के अनुसार सुविधाएं जैसे वर्दी आदि देने, माह में प्रत्येक पर्यावरण मित्र को एक झाडू देने, कार्य बहिष्कार के दिनों का मानदेय न काटने आदि मांगें उठाई गई हैं। ज्ञापन में संगठन अध्यक्ष सनी वाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि, अभिषेक, लक्ष्मी देवी, सोनी, कमलेश, सोनू, सौरभ, नरेश, सचिन, राजन, नीलम वाल्मीकि, सोनू, शानू आदि के हस्ताक्षर हैं।
