चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

जीवन में सफलता के लिए कठोर परिश्रम एवं लगन का कोई विकल्प नहीं: डॉ. मेहता

Ad
ख़बर शेयर करें -

पीएचडी चैंबर्स एवं कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया के हेड डॉ. रणजीत मेहता एवं उद्यमी अनुज खन्ना का लोहाघाट पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

Ad

लोहाघाट/चम्पावत। पीएचडी चैंबर्स एवं कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ इंडिया के सीईओ / सेक्रेटरी जनरल डॉ. रणजीत सिंह मेहता अपने उद्योग जगत के साथी अनुज खन्ना के साथ गुरुवार को अपने गृह क्षेत्र में पहुंचे। डॉ. मेहता लोहाघाट पहुंचने पर सहपाठी गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे के चिड़ियाढुंगा स्थित आवास में गए। जहां उनका उनके पैतृक गांव चाक रेगड़ू के लोगों के अलावा गीतांजलि सेवा समिति परिवार की ओर से उनका भावपूर्ण स्वागत किया गया।

उत्तराखंड राज्य शैक्षिक नवाचारी संवाद के टीम मोटीवेटर शिक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता के संचालन में डॉ. मेहता एवं उनके साथी अनुज खन्ना का माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्वागत किया गया। शाल ओढ़ाकर स्वागत करते हुए गीतांजलि सेवा संस्थान के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को डॉ. मेहता को निरंतर संघर्ष से मिली सफलता के बाद उच्च शिखर पर पहुंचने पर सभी को गर्व ही नहीं बल्कि यहां की युवा पीढ़ी उनके संघर्षमय जीवन से प्रेरणा लेते हुए पथरीली राह को आसानी से पार करते हुए आगे बढ़ रही है। पीजी कालेज लोहाघाट के प्रोफेसर प्रकाश लखेड़ा, गीतांजलि सेवा समिति के विपिन पांडेय, योगेश पांडेय, नवीन पांडेय, हरीश पांडेय, अंकित गड़कोटी, निर्मल भट्ट, नीरज उप्रेती, नीरज पंत के साथ डॉ. मेहता के पैतृक गांव रेगड़ू से आए सामाजिक कार्यकर्ता मदन खोलिया, कै. लक्ष्मण सिंह मेहता, प्रेमबल्लभ जोशी, कै. कल्याण सिंह मेहता, भुवन जोशी, सुनीता जोशी आदि ने स्वागत किया।

डॉ. मेहता ने अपने तथा अपने साथी के सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में कठोर परिश्रम एवं लगन से गगन छूंने का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सोने को कोयले की लौं में तपने के बाद ही उसमें चमक आती है। उनके साथ आए उद्योग जगत के पुरोधा अनुज खन्ना ने कहा कि देवभूमि के इस अंचल में पहली बार आने पर वह यहां प्रकृति द्वारा बरसाई गई नेमतों एवं यहां के लोगों के निश्छल एवं आत्मीय स्वभाव को समेट कर अपने साथ ले जा रहे हैं। डॉ. मेहता का इतना महान व्यक्तित्व है कि यह पीएचडी परिवार से ऐसा रिश्ता बनाए हुए हैं कि हम सब उन्हीं के मार्गदर्शन पर आगे बढ़ते जा रहे हैं। बाद मे फोर्ती गांव में मायावती आश्रम द्वारा संचालित पुस्तकालय का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर शिक्षक मयंक पुनेठा, पूर्व बीडीसी शंकर बगौली, पूर्व प्रधान चंद्र शेखर बगौली, शेखर पुनेठा, संदीप बगौली, मनीष बगौली सहित फोर्ती स्कूल के बच्चों ने माल्यार्पण एवं स्वागत किया।

Ad