क्राइमचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

लोहाघाट: कार समेत दो बच्चों को उड़ा ले गया युवक, पुलिस ने पीछा कर बर्दाखान में दबोचा, भाई बहन ने कार से कूद कर बचाई जान

Ad
ख़बर शेयर करें -

लोहाघाट/चम्पावत। लोहाघाट नगर में आज गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक पंचेश्वर स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ी कार को फिल्मी स्टाइल में ले उड़ा। कार के अंदर वाहन स्वामी की बेटी व भतीजा बैठे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। इससे पहले बच्चों ने चलती कार से किसी तरह कूद कर अपनी जान बचा ली।

Ad

लोहाघाट नगर में पिथौरागढ़ रोड पर पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड है। गुरुवार को स्टैंड के पास में शिक्षक बलवंत सिंह अधिकारी की कार खड़ी थी। कार में उनकी बेटी राखी व भतीजा सौरभ बैठे थे। इसी बीच एक युवक उनकी कार में बैठा और उसे दौड़ा ले गया। इस पर वाहन स्वामी बलवंत सिंह अधिकारी घबरा गए। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम मेहरा को दी। कांस्टेबल महरा ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 और लोहाघाट थाने को सूचना दी। सूचना पर पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए और पुलिस ने तत्काल कार व आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

कांस्टेबल है मेहरा भी वाहन स्वामी के साथ कार की तलाश में जुट गए। पुलिस को कार के भीतर बैठे दोनों बच्चों की चिंता सता रही थी। कार के अंदर बैठे सौरभ ने बताया जब आरोपी कार में बैठा तो हमने अपने ताऊ का परिचित समझा। बताया कि आरोपी कार को पुनेठा पेट्रोल पंप से शीतला माता लिंक रोड से अस्पताल से होते हुए गांधी चौक होते हुए जीआईसी से रायकोट लिंक मोटर मार्ग होते हुए रंजीत पैलेस होटल से बाराकोट रोड में लेकर गया। सौरभ ने बताया कि पॉलिटेक्निक के पास सामने से वाहन आने पर आरोपी ने वाहन को हल्का किया तो वह और उसकी चचेरी बहन राखी हिम्मत दिखाकर कार से कूद गए। बताया इस दौरान कार की चपेट में आने से कई लोग बचे।

बच्चों की सुरक्षित होने की सूचना पर पुलिस व वाहन स्वामी ने राहत की सांस ली। वहीं आरोपी कार को दौड़ा रहा था, जो अन्य लोगों के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था। वहीं सूचना पर पुलिस आरोपी का सुराग लगाकर उसके पीछे-पीछे बर्दाखान पहुंची। जहां आरोपी ने कार को दीवार से टकराकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसमें युवक घायल हुआ है। पुलिस आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लोहाघाट थाने लाई। वाहन स्वामी शिक्षक बलवंत सिंह ने बताया उनकी बेटी राखी की शादी थी। वह जैसे ही कार्ड देने कार से उतरे तो, युवक कार को ले उड़ा। वहीं शिक्षक ने तत्काल कार्यवाही के लिए लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया। शिक्षक ने कहा भगवान की कृपा से बच्चों की जान बच गई। वहीं इस घटना से पूरे लोहाघाट क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक को पकड़ने के अभियान में सब इंस्पेक्टर हरीश पुरी, कांस्टेबल हेम मेहरा, चीता पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, संजय जोशी, कांस्टेबल प्रकाश सिंह शामिल रहे। कार उड़ा कर ले जाने वाले युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Ad