टनकपुर

टनकपुर में 21 घंटे से गुल है बिजली, लोगों में खासा रोष

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर व बनबसा की बिजली पिछले 21 घंटों से गुल है। इसको लेकर लोगों में खासा रोष है। टनकपुर व बनबसा में कल दोपहर अचानक मौसम खराब होने के बाद से विद्युत आपूर्ति ठप है। बताया जा रहा है कि लाइन में पेड़ के गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित है। बिजली विभाग के कर्मचारी लाइन ठीक करने में जुटे हुए हैं। रविवार को दोपहर के वक्त करीब एक घंटे के लिए बिजली चालू हुई, लेकिन उसके बाद फिर गुल हो गई। विद्युत आपूर्ति भंग होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में हो रही देरी से लोगों में रोष है। बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि पॉवर चैनल के समीप एक और तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति को बंद करना पड़ा। जिसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। बिजली गुल होने की वजह से लोगों में जहां खासा रोष है, वहीं जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं। विद्युत विभाग के जेई परविंदर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त हुई है। कर्मचारियों द्वारा आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं बिजली गुल होने से परेशान स्थानीय लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली विभाग पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं तल्लापाल बिलौन क्षेत्र में भी आज सुबह से विद्युत आपूर्ति भंग है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में खासा रोष है। उनका कहना है कि क्षेत्र की आपूर्ति अक्सर इसी तरह से भंग हो जाती है। लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।