टनकपुर में वाहन पार्क करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, तीन युवक हुए चोटिल, बनबसा में शराबी ने महिला को पीटा
टनकपुर। वाहन पार्क करने के लिए दो पक्षों में बीच सड़क पर ही मारपीट हो गई। तीन युवक चोटिल हुए हैं। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है।
सीमेंट रोड पर बुधवार को वाहन पार्क करने के लिए कार्की फार्म और टनकपुर वार्ड नंबर आठ निवासी तीन युवकों में विवाद हो गया। बात बढ़ने पर उनके बीच लात-घूंसे और लाठी-डंडे तक चल पड़े। वहां जुटी भीड़ ने उन्हें समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू रहे। इससे तीन युवक चोटिल हो गए। उपजिला चिकित्सालय में उनका इलाज किया गया। बताया गया है कि पहले दोनों पक्षों में ठूलीगाड़ में विवाद हुआ था जिसके बाद वे सीमेंट रोड पर दोबारा भिड़ गए थे। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर देकर एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। हालांकि कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास में जुटे हैं।
शराब पीकर महिला को पीटा
बनबसा। नशे में धुत एक व्यक्ति ने महिला को पीट दिया। इस घटना में बनबसा के मीना बाजार निवासी महेंद्र सिंह की पत्नी उमा देवी घायल हो गई। उसकी 17 वर्षीय पुत्री पायल ने उसे उपचार के लिए टनकपुर अस्पताल पहुंचाया। डॉ. दानिश ने बताया कि घटना की सूचना बनबसा थाने में दी। थानाध्यक्ष एलएस जगवाण ने बताया कि महिला ने लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर ही जांच के बाद आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
लोहाघाट। विकासखंड बाराकोट में चोरी कर मारपीट के आरोप में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बाराकोट ब्लॉक के ग्राम ढटीगांव ईजड़ा निवासी लक्ष्मण नाथ ने थाने में तहरीर दी। बताया कि क्षेत्र के ही रमेश सिंह, हीरा देवी, पूरन सिंह, भावना देवी, बसंती देवी ने उनके घर के मंदिर में रखी सोने और रुद्राक्ष की माला समेत नकदी चोरी कर ली। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। वादी के एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506, 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसआई गोविंद सिंह बिष्ट मामले की विवेचना कर रहे हैं।
जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज
टनकपुर। मनिहारगोठ निवासी एक महिला की तहरीर पर गांव के ही दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर पुलिस ने धमकाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मनिहारगोठ निवासी अजीम हुसैन की पत्नी बानो ने बुधवार को कोतवाली में तहरीर दी। इसमें गांव के ही रहमत हुसैन पुत्र वशीरउल्ला, नसरत हुसैन पुत्र रहमत हुसैन, मेहसर जहां पत्नी नसरत हुसैन पर गाली गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। बताया कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर शुक्रवार से विवाद शुरू हुआ था जो बढ़कर कोतवाली की चौखट तक पहुंच गया। कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर इन सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है।