जनता मिलन कार्यक्रम में मिली शिकायत का हुआ तत्काल समाधान, मानेश्वर-मझेड़ा मोटर मार्ग का विवाद सुलझा
चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशों पर जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त एक शिकायत का त्वरित समाधान किया गया। शिकायत मानेश्वर-मझेड़ा मोटर मार्ग के निर्माण में आ रही बाधा से संबंधित थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उप जिलाधिकारी लोहाघाट नीतू डांगर, लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) लोहाघाट के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल और वन विभाग के रेंजर ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल ने मानेश्वर-मझेड़ा मोटर मार्ग के किमी 01 से खेतीगाड़ तक के रास्ते का जायजा लिया। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय ग्रामीण और दोनों पक्ष मौजूद रहे। निरीक्षण में पाया गया कि एक व्यक्ति द्वारा सड़क के रास्ते में पड़ने वाली वर्ग-4 की भूमि को अपनी बताकर बार-बार विवाद किया जा रहा था, जिससे सड़क निर्माण बाधित हो रहा था। उप जिलाधिकारी और अधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ बातचीत कर मामले को सुलझाया। आपसी सहमति से विवाद का समाधान हो गया है, जिससे अब सड़क निर्माण का कार्य बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकेगा। इस त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

