बस हादसे की होगी मजिस्ट्रेटी जांच
चम्पावत। 18 जून को रात्रि लगभग 10.04 बजे बस वाहन संख्या-PB 03BL6231 के रीठासाहिब गुरुद्वारा से पंजाब प्रदेश जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग-09 धौन के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार लगभग 61 यात्रियों में से 07 यात्री गंभीर रूप से घायल तथा 18 यात्री सामान्य रूप से घायल होना प्रकाश में आया है। बस दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने उप जिला मजिस्ट्रेट चंपावत रिंकू बिष्ट को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जांच अधिकारी को निर्देश दिए कि वे दुर्घटना के कारणों की जांच तत्काल पूर्ण कर अपनी रिपोर्ट आख्या तुरंत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।