जनपद चम्पावतहादसा

सूखीढांग हादसे की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, डीएम ने दिए आदेश

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार की रात सूखीढांग क्षेत्र के बुड़म में हुए सड़क हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच होगी। डीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। जांच टनकपुर के एसडीएम करेंगे। मालूम हो कि 21 फरवरी को रात्रि करीब 10 बजे तहसील पूर्णागिरी (टनकपुर) के सूखीढांग-डांडा-मीनार (एसडीएम) मोटर मार्ग में बुड़म के ढेकाढुंगा नामक स्थान पर वाहन संख्या UK04TA/4712 (मैक्स वाहन) दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में जीप सवार 14 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे में चालक व एक अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। डीएम विनीत तोमर ने कहा है कि जनहित में दुर्घटना के सही तथ्यों की मजिस्ट्रेट जांच की जानी आवश्यक है। दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट पूर्णागिरी (टनकपुर) को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया कि वह दुर्घटना के कारणों की जांच तत्काल पूर्ण कर अपनी जांच आख्या को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड