चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

क्वैराला घाटी पंपिंग योजना के दो टैंकों से दो दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, वजह जानें…

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जिला मुख्यालय में क्वैराला घाटी पंपिंग योजना से दो दिन पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। दो पेयजल टैंकों की सफाई के चलते ये निर्णय लिया गया है। इस दौरान इन दो टैंकों से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में पेयजल स्रोत से पानी दिया जाएगा।

क्वैराला पंपिंग योजना से जुड़े नर्सरी और सर्किट हाउस के टैंकों की सफाई दो और तीन सितंबर को की जाएगी। लोगों ने इन दो टैंकों से गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत की थी। जिसके बाद पेयजल निगम ने दोनों टैंकों की सफाई करने का निर्णय लिया है। पेयजल निगम के सहायक अभियंता नरेंद्र मोहन गड़कोटी ने बताया है कि दो और तीन सितंबर को नर्सरी स्थित 650 केएल और सर्किट हाउस के 400 केएल क्षमता के टैंकों की सफाई की जाएगी। बताया कि नर्सरी स्थित टैंक से मादली, छतार, त्यारकुड़ा, जीआईसी रोड, कलक्ट्रेट और डड़ा बिष्ट में सप्लाई की जाती है। जबकि सर्किट हाउस के टैंक से तल्लीहाट, मल्लीहाट, स्टेशन, गोरलचौड़ रोड, शांत बाजार आदि क्षेत्रों में पानी दिया जाता है। इन दो दिन स्रोत से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

Ad