Tuesday, July 2, 2024
Latest:
जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत जिले के 139 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने में अब नहीं होगी दिक्कत, गैस कनेक्शन के लिए शासन ने जारी की रकम

ख़बर शेयर करें -

जनपद चम्पावत के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में गैस संयोजक उपलब्ध न होने के कारण इन विद्यालयों में आ रही मध्याह्न भोजन की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन विद्यालयों में गैस संयोजन के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने के शासन को दिए गए निर्देशानुसार शासन द्वारा धनराशि जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने बताया कि जिले के 139 विद्यालय ऐसे हैं जहां छात्र संख्या 20 या 20 से अधिक है, लेकिन उनके पास गैस कनेक्शन नहीं है। इस वजह से वहां मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब शासन ने ऐसे विद्यालयों के लिए गैस संयोजन क्रय करने को 7,52,963 (सात लाख बावन हजारनौ सौ तिरसठ रुपये) जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चम्पावत के खाते में उपलब्ध कराई दी है। यह धनराशि 139 विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई है। जिसमें प्रत्येक विद्यालय हेतु जमानत राशि 3050, ब्लूबुक हेतु 59, दो भट्टियों हेतु 2000, रबड़ पाइप हेतु 190, इंस्टालेशन चार्ज के लिए 118 रुपये उपलब्ध कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि नवीन गैस संयोजन इन सभी विद्यालयों में एक सप्ताह के अंतर्गत क्रय किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिस विद्यालय में गैस संयोजन उपलब्ध कराया जा रहा है वहां तक नियमित रूप से गैस सिलेंडर की उपलब्धता निरंतर बनी रहे।