बनबसा में चोर घर के बाहर खड़ी कार उड़ा ले गए, पुलिस जांच में जुटी
बनबसा। चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक कार उड़ा ली। चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चोर ग्राम सभा चंदनी निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट के घर के बाहर खड़ी हुंडई एसेंट सफेद रंग की कार यूके06एन/7002 चुरा ले गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर बनबसा थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 मेें मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया है कि पीड़ित के घर के आस पास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा हो जायेगा।
