लोहाघाट की इस बेटी ने विश्व चैंपियनशिप दुबई में बनाई जगह
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र की कराटे खिलाड़ी ज्योति बिष्ट ने पिछले साल दुबई में आयोजित कराटे विश्व चैंपियनशिप के टॉप आठ में जगह बनाई है। अंडर 55 किग्रा भार वर्ग में वह भारत में अव्वल रहीं थीं। वर्ष 2021 में उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग 216 रही। प्रदर्शन के आधार पर ज्योति का चयन इसी साल लंदन में प्रस्तावित राष्ट्रमंडल खेलों के लिए हुआ है। जिला खेल विभाग ने उन्हें कोच भी उपलब्ध कराया है। इससे पहले वर्ष 2019 में गुवाहाटी और उसी साल ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में भी ज्योति गोल्ड जीत चुकी हैं। कोच दीपक ने बताया कि ज्योति वर्ष 2009 से उनसे कराटे का प्रशिक्षण ले रहीं हैं। फिलहाल ज्योति दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से स्नातक कर रहीं हैं। ज्योति के पिता राम सिंह बिष्ट लोहाघाट के नैनीताल बैंक में कार्यरत हैं, जबकि माता माधवी देवी गृहिणी हैं। ज्योति सात वर्ष की उम्र से लोहाघाट में कराटे का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।