इस बार 19 मार्च से शुरू होगा पूर्णागिरि मेला, प्रशासन, जिला पंचायत व मंदिर समिति ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम में होली के तुरंत बाद शुरू होने वाले मेले को ध्यान में रखते हुए उप जिला अधिकारी हिमांशु कफल्टिया, जिला पंचायत के अधिकारियों एवं पूर्णागिरि मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, पार्किंग क्षेत्र आदि का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मेले में दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए पार्किंग का क्षेत्र बढ़ाएं जाने को लेकर कई भूमि का चयन किया गया है। वहीं उच्च अधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर जल्द पार्किंग क्षेत्र बढ़ाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के भगवत पाटनी, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सुरेश तिवारी, नीरज पांडे आदि मौजूद रहे। मालूम हो कि इस वर्ष मेला 19 मार्च से शुरू होगा।
इससे पहले एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने मेले को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों व मंदिर समिति के साथ बैठक का आयोजन किया था। पूर्णागिरि धाम में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग, मुंडन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी के अधिकारियों को सड़कों को ठीक करने, पुलिस प्रशासन को यातायात संबंधी व्यवस्थाओं को ठीक करने, जल संस्थान को पेयजल लाइनों को ठीक करने, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। मंदिर समिति को मुख्य मंदिर से भैरव मंदिर तक वालंटियर की तैनाती करने, सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा गया है। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं मंदिर समिति को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीएमएस डा.घनश्याम तिवारी, सीओ अविनाश वर्मा, एएमए भगवत पाटनी, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सुरेश तिवारी, नीरज पांडे, पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडे, पीडब्ल्यूडी एई केपीएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।

