इस बार ब्यानधुरा में सादगी से होगा उत्तरायणी मेला
टनकपुर। ब्यानधुरा में उत्तरायणी को लगने वाले मेले पर भी कोरोना का साया पड़ गया है। अब ब्यानधुरा में सादगीपूर्ण तरीके से उत्तरायणी मनाई जाएगी। मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी परंपरा कायम रखने को औपचारिकता निभाएंगे। प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर बाबा ब्यानधुरा धाम में बड़े मेले का आयोजन होता है। इस बार मेले की पूर्व संध्या गुरुवार को सीमित लोगों की उपस्थिति में यहां रातभर जागरण का आयोजन होगा। ब्यानधुरा सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर दत्त जोशी ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप सीमित संख्या में ही पुजारी और देवडांगर यहां आकर परंपरा को निभाएंगे। बताया कि मेले की तैयारी चल रही थी, मगर कोरोना के कारण एक बार फिर मेला सादगी के तहत मनाया जाएगा।