चंपावतलोहाघाट / आस-पास

कोली ढेक झील के लिए जमीन देने वालों को प्राथमिकता के आधार पर मिलें नौका संचालन के लाइसेंस

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांवोें के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने व लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से लगातार जनपद के अलग अलग स्थानों में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के क्रम में शुक्रवार को विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम कियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड शासन शैलेश कुमार पन्त ने ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोलीढेक में विकास कार्यों का निरीक्षण व जन समस्याओं को सुना गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत कोलीढेक में ग्रामवासियों ने कोलीढेक झील से ग्रामवासियों को पेयजल योजना का लाभ दिए जाने व कोलीढेक झील में स्थानीय लोगों को व झील निर्माण में जिनकी नाप भूमि कटी है नौका संचालन का लाइसेन्स देने में प्राथमिकता दी जाए। ग्रामीणों ने सड़क के किनारे नालियां बनाने व काश्तकारों को लंपी वायरस की वजह से मारी गई गायों का मुआवजा दिए जाने की मांग की। विशेष कार्याधिकारी शैलेश कुमार ने ग्राम पंचायत पाटन पाटनी में कार्यों का निरीक्षण व जन संवाद किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा पेयजल की समस्या (तल्ली चादमारी, फर्न हिल व ट्रेजरी वार्ड), लाइबेरी (पुस्तकालय) की मांग, 2 चिल्डन पार्क की मांग तथा नंदाष्टमी मेला स्थल झूमाधुरी रथ यात्रा के लिये 02 मीटर चौड़ा रास्ता बनाये जाने की मांग की गयी।

कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी लोहाघाट अशोक सिंह अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पाटन पाटनी के ग्राम प्रधान जानकी बोहरा व कोलीटेक के ग्राम प्रधान सरवरजान, ग्राम विकास अधिकारी नवीन आर्या, बीएमएम मुशीर अहमद, उद्योग विभाग के प्रबंधक, स्वयं सहायता समूह की महिलायें व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।