उत्तराखण्डउधमसिंह नगरनवीनतम

पीएम मोदी व सीएम धामी के फोटो वाले हजारों कलैंडर बेच दिए कबाड़ में, खटीमा पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। कोतवाली पुलिस ने राज्य सरकार की ओर से प्रचार प्रसार के लिए पीएम मोदी व सीएम धामी के फोटो वाले प्रकाशित कलैंडर वर्ष 2024 को कबाड़ में बेचने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो वाहन भी बरामद किए हैं। गत दो मार्च को जिला सूचना अधिकारी उधम सिंह नगर जीएस बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को लिखित सूचना दी गयी कि सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखन्ड देहरादून से उत्तराखंड के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु प्रकाशित कलैंडर वर्ष 2024 जनसामान्य को वितरण कराने हेतु जनपदों को प्राधिकृत किये गये वाहनो से भेजे गये थे। जिनके द्वारा कलैंडरों को जनसामान्य को वितरित न करके उनको खुर्द बुर्द कर खटीमा क्षेत्र मे कबाड़ी को बेच दिया गया है।

खटीमा क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं नरेंद्र मोदी जी के नववर्ष के कैलेंडर कबड्डी द्वारा बेचे जाने की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोदाम में छपा मारकर कैलेंडर बरामद किए, लगभग 7000 कैलेंडर स्थानीय कबड्डी द्वारा जो नव वर्ष के जनता के बीच वितरित करने के लिए आए थे कबाड़ में बेचे जाने की आशंका से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर सभी कैलेंडर बरामद की नगर महामंत्री मनोज बाजपेई ने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली की नव वर्ष के पार्टी कैलेंडर कबड्डी द्वारा बेचे जा रहे हैं, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदेश कार्यकारणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी, ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी नगर अध्यक्ष जीवन धामी किशन सिंह किन्ना भुवन जोशी अचल शर्मा संतोष अग्रवाल राजु कुरैशी राहुल सक्सेना, सनी रस्तोगी, रविंदर राणा कामिल खान ताहिर मलिक राहुल सक्सेना जावेद रिजवी लक्षमण भाटिया रंजीत सिंह संतोष चंद उपस्थित थे

प्राप्त सूचना व तहरीर के आधार पर थाना खटीमा पर तत्काल धारा 407 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर घटना के जल्द खुलासे हेतु जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खटीमा कोतवाली पुलिस को आदेशित किया गया। मामले के खुलासे को गठित पुलिस टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर घटना में प्रयुक्त वाहनों की जानकारी प्राप्त कर वाहन चालक व वाहन स्वामी तथा घटना में प्रयुक्त कबाड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाहन व उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रकाशित कलैंडरों को बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में घटना में उत्तराखंड सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड के कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गयी है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार विभागीय संलिप्तता पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगा। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों में रिजवान पुत्र ताजुद्दीन नि० झनकट थाना खटीमा उम्र 45 वर्ष, मौ0 राहिल पुत्र मो० उस्मान नि० वार्ड नं0 6 थाना खटीमा उम्र 25 वर्षख् आकाश पाल पुत्र ऋषिपाल नि० सीमाद्वार शास्त्रीनगर थाना बसंत विहार जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष व पुनीत पुत्र सोमपाल नि० हर्राबाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष शामिल हैं। इसके साथ ही खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK07CB7602 व UK14CA3072 2 सहित 40 बंडल उत्तराखंड सरकार के प्रचार-प्रसार हेतु प्रकाशित कलैंडर बरामद किए हैं। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।