टनकपुर

प्रथम नवरात्र पर मां पूर्णागिरि के दर्शनों को टनकपुर पहुंचे हजारों श्रद्धालु, तेज बारिश की वजह से बंद पड़ी पूर्णागिरि रोड को प्रशासन ने रात में खुलवा के श्रद्धालुओं को मंदिर की ओर किया रवाना, वीडियो व फोटो देखें …

Ad
ख़बर शेयर करें -

र्णागिरि मार्ग पर यातायात हेतु खुलने के उपरांत टनकपुर में फंसे मां पूर्णागिरि के दर्शनार्थियों को मंदिर की ओर प्रशासन द्वारा रवाना किया जा रहा है। स्वयं उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि (टनकपुर) हिमांशु कफलटिया, सीओ अविनाश वर्मा, तहसीलदार पिंकी आर्या आदि विभिन्न स्थानों में सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात हैं। लोनिवि द्वारा अतिरिक्त जेसीबी मशीन भी मार्ग में लगाई गई है। यात्रियों को सुरक्षित ढंग से भेजा जा रहा है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि 40 टैक्सियों में तीर्थयात्रियों को पूर्णागिरि के लिए रवाना कर दिया गया है। 20 मैक्स में यात्री बैठ रहे हैं। पूर्णागिरि क्षेत्र में निजी कारों, बाइक व साइकिल प्रतिबंधित की गई है। उनके लिए पार्किंग जीजीआईसी में बनाई गई है। टनकपुर में रुकने वालों के लिए ठहरने का इंतजाम किया गया है।

Ad
टनकपुर रेलवे स्टेशन में रुके तीर्थ यात्री।
Ad