बनबसा में सट्टे की खाई बाङी करते तीन गिरफ्तार

बनबसा। पुलिस व एसओजी की टीम ने तीन लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 हजार रुपये की नकदी, 3 स्ट्राइकर सट्टा उपकरण व 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसपी देवेंद्र पींचा की देख रेख में जनपद चम्पावत में जुआ व सट्टा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी आँपरेंशन अभिनय चौधरी के निर्देशन में शुक्रवार को बनबसा में एसओजी एवं थाना बनवसा टीम ने कैनाल गेट के पास से तीन लोगों को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सूरज पुत्र रामअवतार कश्यप निवासी वार्ड नं० 7 मीना बाजार बनवसा से 6500 रुपये नगद , अबरार पुत्र अब्दुल करीम निवासी वार्ड नं० 05 अहमदनगर थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत से 4000 रुपये नगद व 3 स्ट्राइकर तथा एक मोबाइल फोन व करन पुत्र रामचन्दर निवासी वार्ड नंबर 15 गांव पंजाबा थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से 1500 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी स्ट्राइकर से 100 रुपये के बदले जीतने पर 200 रुपये की हार जीत का दांव लगाकर सट्टा करवा रहे थे। तीनों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण जगवान, एसओजी कांस्टेबल मतलूब खान, नवल किशोर, बनबसा थाना पुलिस के कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।
