उत्तराखण्डजनपद चम्पावतनवीनतम

हरीश भट्ट समेत तीन बने वन विकास निगम के सदस्य

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/देहरादून। टनकपुर के युवा नेता व मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश भट्ट समेत तीन को वन विकास निगम का अशासकीय सदस्य बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश वन निगम अधिनियम, 1974 (उत्तराखण्ड संशोधन) अधिनियम, 2001 की धारा-4(1) (ख) एवं 4 (2) में प्रदत्त शक्त्तियों का प्रयोग करते हुये श्री राज्यपाल महोदय उत्तराखण्ड वन विकास निगम को प्रदत्त शक्तियों एवं समनुदिष्ट कृत्यों का प्रयोग/निर्वहन करने के लिए निम्नलिखित महानुभावों को इस अधिसूचना के निर्गत होने की तिथि से 03 वर्ष अथवा जब तक कि राज्य सरकार द्वारा उससे पूर्व ही समाप्त न कर दिया जाये. उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अशासकीय सदस्य नाम निर्दिष्ट एवं नियुक्त करते है :-

1 — श्री हरीश चन्द्र भट्ट, पुत्र स्व० कमलकांत, श्री वार्ड न0-6, पो० टनकपुर, जिला चम्पावत।
2 — श्री महेन्द्र सिंह गुसाई पुत्र स्व० कृपाल सिंह गुसाई। श्री निकट तहसील देवप्रयाग, पो० देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल।
3— श्री देव दत्त शर्मा, पुत्र श्री तेजेन्द्र शमां। चन्द्रेश्वरनगर न्यू० त्रिवेणी कालोनी, टिहरी।

Ad