विधायक दरोगा विवाद की जांच को तीन सदस्यीय समिति गठित
चम्पावत। लोहाघाट से कांग्रेस के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी और पाटी थाने के एक दरोगा के बीच हुई कहासुनी के मामले की जांच होगी। सोशल मीडिया में विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। एसपी अजय गणपति ने बताया है कि सीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया है। सीओ शिवराज सिंह राणा के अलावा एलआईयू निरीक्षक और पाटी के एसओ को इस जांच टीम का हिस्सा बनाया गया है। कहा कि अगर जांच में पाटी के दरोगा की गलती पाई जाएगी, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। पाटी ब्लॉक के खरही गांव के 18 कुमाऊं के अग्निवीर जवान दीपक सिंह (21) की कुशीलाताल घाट में 24 नवंबर को अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा ने विधायक अधिकारी से अमर्यादित व्यवहार किया। इस विवाद के वीडियो का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ है।

