चम्पावत : मानव तस्करी के विरुद्ध जन समुदाय को जागरूक करने के उदृदेश्य से हुआ कार्यशाला का आयोजन

चम्पावत। मानव तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के तहत मानव सेवा संस्थान गोरखपुर और रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसायटी रीड्स द्वारा एशिया फाउंडेशन के सहयोग से आरबीआई सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मुख्य रूप से मानव तस्करी के विरुद्ध जन समुदाय को जागरूक करना, मानव तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित करना, चर्चाओं और गतिविधियों में समुदाय के सदस्यों को शामिल करना एवं सरकारी हित धारकों को मजबूत बनाना रहा।

कार्यशाला की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी रहीं। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का रीड्स की ओर से कुसुम थ्वाल द्वारा स्वागत करते हुए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि मानव तस्करी से यह जिला भी अछूता नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी इस विषय पर जागरूक रहें। अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक मानव तस्करी के विरुद्ध चल रहे कानूनों की जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले हम सबको जागरूक होना जरूरी है। उत्तराखंड पुलिस की साबिया अंसारी ने कहा कि पुलिस हमेशा मानव तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करती रही, लेकिन समुदाय का सहयोग भी जरूरी है। किसी भी इस प्रकार की सूचना से तत्काल अवगत कराएं।

किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य जगदीश अधिकारी ने अवगत कराया कि मानव तस्करी के विरोध में सफलता तभी संभव है कि जन समुदाय को जागरूक होने से इसको हम रोक सकते हैं। पंकज बिष्ट द्वारा आजीविका में वृद्धि करने के चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समुदाय आजीविका वृद्धि में ध्यान दें। आदर्श चम्पावत के इंद्रेश लोहनी ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हमारा जिला आदर्श जिला बने इसके लिए जरूरी है कि यह जिला ट्रैफिकिंग जीरो रहे। बाल भिक्षावृति और महिला हिंसा से मुक्त हो। वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान हो। इसके लिए हम सबको जागरूक होते हुए प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं को सहयोग करना होगा। रीड्स की कुसुम थ्वाल ने संस्था द्वारा भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के विरोध में चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण संवेदनशील है। इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि मानव तस्करी के किसी भी प्रकरण की सूचना से प्रशासन या संस्था को अवगत कराएं। मानव सेवा संस्थान सेवा के मयंक पुरु त्रिपाठी और एशिया फाउंडेशन का आभार जताया और विश्वाश व्यक्त किया कि भविष्य में भी ऐसी कार्यशाला का आयोजन किया जाता रहेगा। कार्यशाला में ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख मोनिका बोहरा, ग्राम प्रधान अनीता सेठी, सुनीता पांडेय, नीमा भंडारी, आरबीआई की प्रतिभा पंत, कमला बडोला, पुलिस की परमजीत कंबोज, अधिवक्ता अमित गड़कोटी, संतोष कर्नाटक, कविता खेतारी, नंदा देवी, पूजा लोहनी, गणेश दत्त जोशी आदि शामिल रहे।
