तीन पुलिस कर्मी निलंबित,अशोक कुमार सिंह किच्छा के नये कोतवाल
रुद्रपुर। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तीन पुलिस कर्मियों को डड्ढूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी ने पुलिस लाईन में तैनात कांस्टेबल 251 धर्मेंद्र कोहली, कांस्टेबल 1156 जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल 63 श्याम सिंह को डड्ढूटी के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव निलंबित किया। पुलिस के मुताबिक तीनों कर्मियों की डड्ढूटी चैकिंग की गई तो डड्ढूटी में लापरवाही मिली। इस पर एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया। कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
अशोक कुमार सिंह किच्छा के नये कोतवाल
रुद्रपुर। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर जिले में कई निरीक्षकों के तबादले हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह पुलिस लाइन से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ बनाये गये हैं। निरीक्षक नीरज कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/सीएम पोर्टल बनाये गये हैं। निरीक्षक मंजू पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला प्रकोष्ठ और निरीक्षक अशोक कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक किच्छा बनाये गये हैं। निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह को प्रभारी निरीक्षक किच्छा से प्रभारी डीसीआरबी/एसआईटी बनाया गया है।
