तीन सगे भाईयों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, पिटाई के बाद प्रधान पति की हुई थी मौत
चम्पावत। नौलापानी के प्रधान पति की मौत के मामले में तीन सगे भाइयों के खिलाफ चम्पावत कोतवाली पुलिस में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 304 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि तीनों सगे भाईयों ने प्रधान पति की बीते 14 सितंबर को लाठी-डंडो से पिटाई की थी। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान प्रधान पति की मौत हो गई थी। प्रभारी कोतवाल जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि बीते 14 सितंबर को चल्थी चौकी क्षेत्र के नौलापानी गांव में नामकरण संस्कार के दौरान प्रधान गीता देवी के 30 वर्षीय पति जीवन लाल और चचेरे भाईयों के बीच किसी बात को लेकर हुआ। विवाद मारपीट में तब्दील हो गया था। बताया कि मारपीट में जीवन लाल को गंभीर चोटें आ गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी।