जनपद चम्पावतशिक्षा

चम्पावत जिले के तीन शिक्षक दून में हुए शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत जिले के तीन शिक्षकों को देहरादून में शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने इन शिक्षकों को पुरस्कृत किया।
लोहाघाट डायट के प्रवक्ता डॉ. अवनीश शर्मा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी की प्रधानाध्यापिका मंजूबाला को 2021 के लिए पुरस्कृत किया गया। जबकि 2018 के लिए चम्पावत जीआईसी के शिक्षक सुरेश राम आर्य को पुरस्कृत किया गया। डायट के प्रवक्ता डॉ. शर्मा को बुनियादी भाषा को लेकर विशिष्ट योजनाबद्ध कार्य, एससीईआरटी के साथ मिलकर शिक्षक मॉड्यूल विकसित करने, मंजूबाला को शिक्षण में स्थानीय भाषा के उपयोग, बालिकाओं के लिए व्यावसायिक शिक्षा एवं महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण और शिक्षक आर्य को बालिका नामांकन बढ़ाने, कमजोर वर्ग की बालिकाओं के पढ़ने में मदद करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।

देहरादून में शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुरेश राम आर्याए मंजूबाला और डॉण् अवनीश शर्मा।