देशनवीनतम

देशभर में टमाटर हुआ ‘लाल’, दाम सुनते ही लोग रह जा रहे दंग…

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। देश भर के कई राज्यों में मानसून की बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित होने के कारण दिल्ली में टमाटर की कीमत बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक हो गई है। दिल्ली की प्रमुख थोक सब्जी मंडियों में भी टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर की बढ़ती कीमतों पर निवासियों ने निराशा व्यक्त की और कहा कि कुछ दिन पहले ही हमने टमाटर 28 रुपये किलो में खरीदा था, लेकिन अब यह ऑनलाइन और स्थानीय बाजार में 90 से 100 रुपये तक किलो बिक रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बारिश के कारण थोक बाजारों में भी टमाटर के दाम 50 रुपये किलो तक बढ़ गए हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले एक सप्ताह में टमाटर की आपूर्ति कम हो गई है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल जैसे राज्यों से इन कृषि उपज को लाने वाले ट्रकों की संख्या में भारी बारिश के कारण परिवहन प्रभावित होने के कारण कमी आई है। रिपोर्ट के मुताबिक गाजीपुर सब्जी मंडी में पिछले एक सप्ताह में थोक बाजारों में टमाटर के दाम 60 से 70 रुपये तक बढ़ गए हैं। टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण फसल का नुकसान होना भी बताया जा रहा है। चूंकि टमाटर बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं, इसलिए बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।