जनपद चम्पावत

अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में पाटी में व्यापारियों व लोगों ने किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के पाटी कस्बा के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष गोपेश पचौली के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी भेजा गया।

इस दौरान व्यापारियों और लोगों ने कहा कि वे पिछले 40 साल से स्टेट हाइवे में अपना व्यवसाय चला कर अपना और परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर दुकानों और मकानों को तोड़ा जाता है तो उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा उस समय ही रोक लगा देनी चाहिए, जब इस भूमि में निर्माण कार्य किया जा रहा था। एक ओर सरकार पलायन रोकने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात करती है और दूसरी ओर सैंकड़ों लोगों को रोजगार छीन कर पलायन को बढ़ावा दे रही है। सभी ने सरकार से मांग की है कि वह व्यापारियों और स्थानीय लोगों के हित को ध्यान रखते हुए निर्णय ले। प्रदर्शन करने वालों में बहादुर सिंह मेहता, कुंदन सिंह लडवाल, राजू बोहरा, हेम चन्द्र, जगदीश सिंह, भगवान लाल, चरण सिंह, पान सिंह आदि शामिल रहे।