बाजार खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की चेतावनी दी
टनकपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बाजार खुलवाने की मांग की है। ज्ञापन में व्यापारी नेताओं ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते लम्बे समय से बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गई है। व्यापारियों के लिए बच्चों की फीस देना, बैंक की किस्त, बिजली और पानी का बिल, दुकान का किराया चुकाना व कर्मचारियों की तनख्वाह मुश्किल हो गया है। व्यापारियों के ऊपर लगातार देनदारी बढ़ती ही जा रही है। इसलिए अब बाजार को खोला जाना बेहद जरूरी हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि जब सरकार अपने राजस्व के लिए बैंक खोल सकती है। खनन और निर्माण कार्य करा सकती है तो बाजार क्यों नहीं खोल सकती है। उन्होंने कहा है कि खनन क्षेत्र में प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग कार्य करते हैं। जहां कोविड गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जाता है। व्यापारियों द्वारा कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन करने के बाद भी व्यापारियों को व्यापार बंद करने के लिए विवश किया जा रहा है। इससे व्यापारियों में खासी नाराजगी है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि बाजार नहीं खोला गया तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महामंत्री शुभम पांडे आदि शामिल रहे।