चम्पावत-टनकपुर एनएच पर स्वाला के समीप मलवा आने से तीन घंटे ठप रहा यातायात
चम्पावत। कल रात से लगातार हो रही बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वांला में मलवा आ गया था। जिसके चलते आज शुक्रवार को सुबह के वक्त् एनएच पर तीन 3 घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। यहां पत्थर गिरने से सड़क खुले होने के बावजूद खतरा बना हुआ है। स्वांला के अलावा NH पर बेलखेत में भी 10 मिनट (सुबह 7.58 से 8.08 बजे) तक रोड बंद रही। इसके अलावा चम्पावत जिले की 11 राज्यमार्ग या आंतरिक मार्ग भी बंद हैं। इससे आवाजाही कर रहे लोगों के अलावा ग्रामीणों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। 4 जुलाई की रात लगातार तेज बारिश को देखते हुए प्रशासन ने 5 जुलाई के तड़के 3 बजे 5 जुलाई को इंटर तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया, लेकिन समय पर जानकारी नहीं होने से कई जगह बच्चे स्कूल तक पहुंच गए।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 5 जुलाई की सुबह चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में मलबा आने से आवाजाही 3 घंटे ठप रही। तड़के 3.00 बजे से बंद सड़क 6 बजे बाद खुल सकी। वाहनों का संचालन बाधित रहने से लोगों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। जेसीबी से मलबा हटा सड़क को आवाजाही के लिए खुलवाया गया। मलबा हटाए जाने के वावजूद स्वांला क्षेत्र में पत्थरों के गिरने से खतरा बना हुआ है। उधर मलबा आने से जिले की 11 अन्य सड़कें भी बंद हैं। बीते 24 घंटे में चम्पावत जिले के चम्पावत में 55 मिलीमीटर, लोहाघाट में 10.50 मिलीमीटर, पाटी में 10 मिलीमीटर व टनकपुर-बनबसा में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश का आकड़ा सुबह 8 बजे तक का है।