बाटनागाड़ में मलवा आने से पूर्णागिरि व टीजे रोड पर आवागमन ठप

टनकपुर/चम्पावत। मंगलवार से हो रही बारिश के चलते बाटनागाड़ में भारी मलवा आने से पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई। इसी के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी रोड भी बाधित हो गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक टनकपुर-ठुलीगाड़ सड़क पर बाटनागाड के पास मलबा आने से यह रूट 20 अगस्त की रात करीब 10 बजे से बंद है। इस सड़क के बंद होने से न केवल पूर्णागिरि देवी के दर्शन के लिए आवाजाही पर, ब्रेक लग गया है, बल्कि सीमांत की टनकपुर-जौलजीबी सड़क भी बंद हो गई है। अलबत्ता टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही जारी है।

बाटनागाड़ के पास आए मलबे से पूर्णागिरि मार्ग के आसपास बूम, उचौलीगोठ आदि गांवों में भी भूकटाव का खतरा पैदा हो गया है। बूम पुलिस चौकी ने वैरियर लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही पर रोक लगाई है। लोक निर्माण विभाग मशीन लगाकर सड़क खोलने का प्रयास कर रहा है। वहीं चंपावत जिले में इस सड़क के अलावा टकनागूंठ-मल्ला डांडा सड़क भी 20 अगस्त की शाम से बंद है।
चम्पावत जिले में बारिश का आकड़ाः चम्पावतः 14 मिलीमीटर, लोहाघाटः 1 मिलीमीटर पाटीः 1 मिलीमीटर और बनबसाः 62 मिलीमीटर
