जनपद चम्पावतटनकपुरहादसा

दुखद # टनकपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से पूर्व प्रधानाचार्या तड़ागी की मौत हुई, मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सुबह की सैर पर निकलीं पूर्व प्रधानाचार्या को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधानाचार्या को हायर सेंटर रेफर किया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसा पूर्णागिरि मार्ग पर लोहे के पुल के समीप हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ककराली गेट पर स्थित पेट्रोल पंप के स्वामी रिपुदमन सिंह तड़ागी की मां सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या पुष्पा तड़ागी (75) रोज की तरह शुक्रवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पूर्णागिरि रोड पर लोहे के पुल के समीप उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। सुबह की सैर पर निकले अन्य लोगों की सूचना पर उन्हें उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रेफर किया, लेकिन हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही पुष्पा तड़ागी ने दम तोड़ दिया।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड