जनपद चम्पावतनवीनतमस्वास्थ

चम्पावत जिला अस्पताल में मिलने लगा है ​ईएनटी व चर्म रोग से संबंधित बीमारी का उपचार

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप जनपद चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में भी लगातार वृद्धि हो रही है। जानकारी दी गई है कि जिला अस्पताल में हाल ही में ईएनटी सर्जन डॉ. नरेंद्र सिंह चौहान की तैनाती की गई है। अब अस्पताल में मरीजों को नाक, कान, गला, कैंसर से संबंधी सभी सुविधाएं मिल रही हैं। जिला अस्पताल में नाक, कान, गला संबंधी प्रतिदिन लगभग 50 मरीज आ रहे हैं। जिला अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य उपकरण, इंडोस्कोपी यूनिट की सुविधाएं अस्पताल में पर्याप्त है। इंडोस्कॉप द्वारा कान की जांच, सफाई, ऑपरेशन कराया जा सकता है। साथ ही कान के हैंडिकैप बनाने के लिए मरीजों को जनपद से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा जिला अस्पताल में हर महीने के दूसरे मंगलवार मिलने लगी है, जिससे मरीज कान के हैंडिकैप आसानी से बना सकते हैं और समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन का लाभ ले सकते हैं। वही दूसरी ओर 1 माह पूर्व जिला अस्पताल चम्पावत में चर्म रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात डॉ. कर्णिका पंत द्वारा प्रतिदिन 28-30 चर्म रोग से संबंधित मरीजों को देखा जा रहा है और उनके उपचार हेतु बेहतर दवाइयां दी जा रही हैं। जिससे जनपद के लोगों को चर्म रोग संबंधी ईलाज के लिए इधर उधर नही जाना पड़ रहा है।

https://champawatkhabar.comtrenching-ground-will-be-built-in-champawat-with-4-91-crores-the-government-released-12-96-lakh-rupees/