खेलचंपावतजनपद चम्पावतनवीनतमशिक्षा

क्रॉस कंट्री के लिए चम्पावत परिसर के छात्र-छात्राओं का हुआ ट्रायल, सात का चयन हुआ

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर चम्पावत के छात्र-छात्राओं का आज बुधवार को क्रॉस कंट्री ट्रायल संपन्न कराया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

ट्रायल का आगाज परिसर के निदेशक डॉ. नवीन चंद्र भट्ट द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल छात्र-छात्राओं के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। परिसर के प्रभारी क्रीड़ा हनुमंत ओली ने बताया कि 23 अगस्त को रानीखेत महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित होनी है। आज हुए ट्रायल में पांच छात्र एवं दो छात्राओं का चयन किया गया, जो प्रतियोगिता में परिसर का प्रतिनिधित्व करेंगे। सिलेक्शन कमेटी में चंदन सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह बोहरा, एवं मुकेश टम्टा द्वारा सहयोग दिया गया। ट्रायल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पुलिस एवं मेडिकल सुविधा प्रदान की गई। इस अवसर पर परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. भवान सिंह, प्राध्यापक विनोद सार्की, मोहित खर्कवाल, अमित कश्यप, विनोद जोशी, रिचा तिवारी, सिमरन आदि उपस्थित रहीं।