हर घर तिरंगा अभियान : चम्पावत में निकाली गई तिरंगा यात्रा, तमाम लोग हुए शामिल
चम्पावत। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में तिरंगा जागरूकता रैली निकाली गई। आयोजनकर्ता सहकारिता विभाग तथा जनपद में संचालित विभिन्न सहकारी समितियों, जनप्रतिनिधियों, महिला मोर्चा आदि के द्वारा तिरंगा रैली जिला मुख्यालय स्थित बालेश्वर मंदिर से भैरवा, मल्ली हॉट होते ग्यालीसरान के रास्ते रोडवेज बस स्टेशन पहुंची। बस स्टेशन में एक सभा का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर जिला सहायक निबंधक सहकारिता एमएम मर्तोलिया ने जनपद में संचालित 23 सहकारिता समितियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, जनप्रतिनिधियों द्वारा इस रैली में प्रतिभाग कर सहयोग देने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव में चारों ब्लॉकों में संचालित समितियों द्वारा लोगों को अपनी-अपनी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा की आज सहकारिता विभाग द्वारा लाभार्थियों को शून्य प्रतिशत में ऋण दिया जा रहा है। सहकारिता विभाग की मंशा जनपद के दूरस्थ गांवो में निवासरत अंतिम व्यक्ति तक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को पहुंचना है। उन्होंने कहा की आज ख्यमंत्री द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी, महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सभी का दायित्व है सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सफल बनाने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर अध्यक्ष सहकारी समिति चम्पावत गिरीश चन्द्र जोशी, अध्यक्ष सहकारी समिति सिप्टी देवीदत्त जोशी, अमोड़ी ईश्वरी दत्त जोशीए पूर्व अध्यक्ष दूबड़ हरीश चंद्र मिश्रा, एडीसीओ सहकारिता पान सिंह राणा, एडीसीओ आरके सुमन, एडीसीओ चंपावत, नलीन विश्वकर्मा, एडीओ होशियार कार्की समेत विभिन्न समितियों के सदस्य, बैंकर्स, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


