खाई में गिरने से बाद नदी में समाया ट्रक, मामा और भांजे की मौत
पिथौरागढ़ जिले में एक ट्रक खाई में लुढ़कने के बाद काली नदी में समा गया। हादसे में बुरी तरह से घायल होने पर मामा और भांजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब ट्रक खाई की तरफ लुढ़क रहा था तो दोनों छिटक कर खाई की तरफ गिर गए। बुरी तरह घायल होने से दोनों की मौत हो गई। हादसा शनिवार 21 अगस्त की दोपहर करीब सवा तीन बजे उस समय हुआ जब ट्रक धारचूला से पिथौरागढ़ की ओर आ रहा था। टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर जौलजीबी से दो किमी दूर जोग्यूड़ा के पास ट्रक अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। बाद में नीचे काली नदी में पहुंच कर समा गया। हादसे में वाहन में सवार चालक हयात सिंह अधिकारी (36 वर्ष) निवासी सिमलखेत बाराकोट जिला चंपावत और 22 वर्षीय क्लीनर दीपक सिंह निवासी भारतोली जिला चंपावत इस दौरान छिटक कर गिर गए। इनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर घायल हो गया। निकट की एसएसबी चौकी के जवानों ने वाहन दुर्घटना होते देखी। एसएसबी कमांडर सहित एसएसबी कर्मी खाई में उतरे और घायल को निकाला। इस क्षेत्र में विगत एक माह से बीएसएनएल की सेवा नहीं होने से 108 चिकित्सा सेवा को भी फोन नहीं मिलाया जा सका । घायल को जौलजीबी लाए, तब तक उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि चालक और क्लीनर आपस में मामा-भांजा लगते थे।